Theunis de Bruyn
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट से बाहर हुआ दक्षिण अफ्रीका का धाकड़ बल्लेबाज, जानिए वजह

दक्षिण अफ्रीकी (South Africa) टीम के स्टार बल्लेबाज थ्यूनिस डी ब्रुइन (Theunis de Bruyn) 4 जनवरी से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ सिडनी (SCG) में खेले जाने वाले तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वह अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौटने के लिए तैयार हैं.

बॉक्सिंग-डे टेस्ट में 30 साल के धाकड़ बल्लेबाज रासी वैन डर डुसैन के स्थान पर खेले डी ब्रुइन ने पहली और दूसरी पारी में क्रमशः 12 और 28 का स्कोर बनाया था. इस मैच में मेहमानों को एक पारी और 182 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.

यह भी पढ़ें – ‘हम अभी ‘क्रिकेट’ सीख रहे हैं’ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद बोले टेम्बा बवुमा

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “बल्लेबाज थ्यूनिस डी ब्रुइन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे, क्योंकि वे अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए वापस घर लौट रहे हैं. हम उनके जीवन के इस रोमांचक पल के लिए शुभकामनाएं देते हैं.”

बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने इस सीरीज में संघर्ष किया है. मेहमान टीम अब तक दो टेस्ट मैच की चार पारियों में 152, 99, 189 और 204 रनों के स्कोर पर सिमट चुकी है. दक्षिण अफ्रीका तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से पिछड़ा हुआ है. इससे पहले प्रोटियाज टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में तीसरे नंबर पर थी, लेकिन एक के बाद एक हार ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया, भारत और श्रीलंका के बाद चौथे नंबर पर गिरा दिया.

वीडियो – घायल पंत के लिए उर्वशी ने दिखाया प्यार

YouTube video
थ्यूनिस डी ब्रुइन कितने साल के हैं?

30

Leave a comment