टेम्बा बवुमा
'हम अभी 'क्रिकेट' सीख रहे हैं' ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक हार के बाद बोले टेम्बा बवुमा

दक्षिण अफ्रीकी (South African) टीम के स्टार बल्लेबाज और सीमित ओवरों के कप्तान टेम्बा बवुमा (Temba Bavuma) का मानना है कि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट एक क्रूर खेल है और हममें से कुछ इसे सीख रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जो हमारे सामने है, उससे शर्माने की बात नहीं है और हमें इसका सामना करना होगा.

32 साल के टेम्बा बवुमा ने कहा, “एक समूह के रूप में हमें उन सवालों का समाधान खोजना होगा. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट एक क्रूर खेल है और हम में से बहुत से लोग इसे सीख रहे हैं.”

उन्होंने आगे कहा, “जो हमारे सामने है, उससे शर्माने की बात नहीं है. हमें इसका सामना करना होगा और एक रास्ता खोजना होगा, न केवल अभी के लिए, बल्कि आगे बढ़ने के लिए भी.”

यह भी पढ़ें – किस भारतीय खिलाड़ी में हैं कप्तानी की सारी खूबियां? जानिए दिग्गज विकेटकीपर की जुबानी

बता दें कि दक्षिण अफ्रीकी टीम मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया में मेजबानों के खिलाफ तीन मुकाबलों की टेस्ट सीरीज खेलने में व्यस्त है. अभी तक दो टेस्ट मुक़म्मल हो चुके हैं, जहां मेंहमानों को दोनों ही मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. उनके बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया में चार में से तीन पारियों में 200 रन के स्कोर तक पहुंचने में विफल रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया ने प्रोटियाज टीम को बॉक्सिंग-डे टेस्ट में एक पारी और 182 रनों से पराजित किया. बावुमा मेलबर्न खेले गए इस मैच में दूसरी पारी में अर्धशतक बनाने वाले एकमात्र दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज थे.

वीडियो – हार्दिक के हाथों खत्म होगा 5 दिग्गजों का करियर

YouTube video
टेम्बा बवुमा कितने साल के हैं?

32

Leave a comment