usman khwaja
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ढाई साल बाद वापसी कर रहे उस्मान ख्वाज़ा ने शानदार शतक जड़ा है.

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में ढाई साल बाद वापसी कर रहे उस्मान ख्वाज़ा ने शानदार शतक जड़ा है. उस्मान ख्वाज़ा 2019 के बाद से ये अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे हैं. उन्हें ट्रेविस हेड के पॉजिटिव हो जाने की वजह से टीम में जगह मिली थी.

उस्मान ख्वाज़ा स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर की वापसी के बाद से ही टीम में अंदर-बाहर हो रहे थे. अपने प्रदर्शन को सुधारने की वजह से ख्वाज़ा पिछले कुछ समय से घरेलू क्रिकेट भी खेल रहे थे.

इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में ख्वाज़ा खबर लिखे जाने तक 239 गेंदों में 132 रन बनाकर खेल रहे हैं, उन्होंने ब्रेक से पहले अंतिम ओवर में इंग्लैंड के खिलाफ अपना दूसरा शतक पूरा किया.

उस्मान ख्वाज़ा की पत्नी राचेल मैक्लेलन और उनकी बेटी आइशा राहिल ख्वाज़ा ने स्टैंड से उनके इस शानदार शतक की साक्षी बनी और दोनों ने इस गर्व के पल पर ख़ुशी जाहिर की, सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो खूब वायरल हो रही है.

Leave a comment