टी20 की बढ़ती लोकप्रियता के बीच एकदिवसीय के कम होते रोमांच ने क्रिकेट के दिग्गजों सहित फैंस को भी चिंतित कर दिया है. आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 के तीन दिन बाद ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें दर्शकों की कम उपस्थिति देखी गई. इसके बाद यह मुद्दा फिर से गर्मा गया है कि क्रिकेट के फटाफट प्रारूप के बीच 50 ओवर के फ़ॉर्मेट की प्रसिद्धि कम होती जा रही है.
ऐसे में कंगारू (Australian) टीम के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ (Steve Waugh) का मानना है कि लोगों को ज़रुरत से ज्यादा क्रिकेट देखने को मिल रहा है और वे व्यस्त शेड्यूल को लेकर निराश हैं.
यह भी पढ़ें – NZ vs IND: वनडे में खाली पड़ी कुर्सियों को लेकर कीवी कप्तान विलियमसन ने जताई चिंता
वॉ ने ईएसईएन क्रिकइंफो के एक कार्यक्रम में कहा, “काफी क्रिकेट हो रहा है. इस पर नजर रखना काफी मुश्किल हो गया है. एक दर्शक के रूप में, इससे सामंजस्य बैठाना बेहद मुश्किल है. इंग्लैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय अर्थहीन लगते हैं. मेरे कहने का मतलब है कि वे किस चीज के लिए खेल रहे थे. काफी सारे दर्शक मैच देखने नहीं आए, मुझे लगता है कि लोगों को बहुत ज्यादा क्रिकेट देखने को मिल रहा है.”
उन्होंने आगे कहा, “प्रशंसक और दर्शकों के लिए जुड़ाव कायम करना मुश्किल हो रहा है, क्योंकि तय नहीं हैं कि कौन खेल रहा है. मुझे नहीं पता कि इसमें किसी की गलती है या नहीं, लेकिन आपको ऑस्ट्रेलियाई टीम में निरंतरता की जरूरत है.”
यह भी पढ़ें – NZ vs IND: सैमसन और उमरान को मौका नहीं देने पर बोले कप्तान हार्दिक, ‘यह मेरी टीम है’