ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ मेलबर्न के एमसीजी (MCG) में खेले जा रहे एशेज सीरीज (Ashes Series) के तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड (England) के कप्तान जो रूट (Joe Root) ने बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. रूट कप्तान के रूप में टेस्ट क्रिकेट में एक कैलेंडर इयर में सर्वाधिक रन बनाने वाले विश्व के पहले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने इस मामले में दक्षिण अफ्रीकी टीम के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.
रूट इस साल अभी तक 1680 रन बना चुके हैं, जबकि स्मिथ ने साल 2008 में बतौर कप्तान 1675 रन बनाए थे. वहीं, इंग्लिश टीम के कप्तान जो रूट ने मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन 50 रन की पारी खेली. हालांकि, वे बड़ा स्कोर नहीं बना पाए और तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क का शिकार बने.
यह भी पढ़ें | एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को उन्ही के घर में हराने के लिए टीम इंडिया की मदद चाहते हैं जो रूट
इतना ही नहीं, रूट लाल गेंद वाले क्रिकेट में एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज भी हैं. उनसे पहले इंग्लिश टीम के लिए टेस्ट में एक कैलेंडर इयर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान माइकल वॉन के नाम था, जिन्होंने साल 2002 में 14 टेस्ट मैचों में 61.70 की औसत से 1481 रन बनाए थे.