एकतरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में हिस्सा ले रही है, तो वहीं दूसरी तरफ चीन में चल रहे एशियन गेम्स 2023 (Asian Games 2023) में भारत की बी टीम खेलती हुई नजर आएगी. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की कप्तानी युवा सलामी बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के हाथों में होगी. भारत अपना पहला मुकाबला 3 अक्टूबर को नेपाल के खिलाफ खेलेगा. इस मैच से पहले गायकवाड़ ने भारतीय टीम के पूर्व महान कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) को लेकर एक चौंकाने वाला बयान दिया है. बता दें कि आईपीएल में ऋतुराज धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए नजर आते हैं.
एशियन गेम्स के पहले मैच से पहले मीडिया से बातचीत के दौरान युवा बल्लेबाज ने कहा, “उन्हें धोनी से बहुत कुछ सीखने को मिला है लेकिन सभी प्लेयर की अपनी शैली होती है. माही की शैली और उनका व्यक्तित्व थोड़ा अलग है और ऋतुराज का अलग है. वे एमएस की तरह नहीं बल्कि खुद के हिसाब से टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि धोनी से बहुत सारी चीजें उन्होंने सीखी हैं कि परिस्थितियों को कैसे संभालना है और गेंदबाजों को किस तरह से रोटेट करना है.” हालांकि, फिर भी गायकवाड़ अपने तरीके से कप्तानी करेंगे.
बता दें कि दाएं हाथ के बल्लेबाज ने माही के कुछ गुणों को स्वीकार करने की बात कही, लेकिन वे अपनी शैली से खेल दिखाएंगे. इससे पहले युवा बल्लेबाज ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले 2 मैचों में ओपनिंग की थी. उन्होंने पहले मुकाबले में 71 रनों की पारी खेली थी और भारत की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. ऐसे में टीम इंडिया के फैंस यही उम्मीद करेंगे कि वे गोल्ड मेडल जीतकर ही भारत वापस लौटें.