Virat Kohli
Asia Cup 2022: इंज़माम उल हक ने की विराट कोहली की बल्लेबाजी की कड़ी आलोचना

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व कप्तान इंज़माम उल हक (Inzamam Ul Haq) ने भारतीय दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) की जमकर आलोचना की है. उनका मानना है कि कोहली पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के मुकाबले में बल्लेबाजी के दौरान काफी दबाव में नज़र आए. साथ ही पूर्व बल्लेबाज ने कहा कि कोहली में विश्वास नज़र नहीं आया.

52 साल के इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “विराट कोहली पर काफी दबाव था. आमतौर पर सेट बल्‍लेबाज को आउट करना मुश्किल होता है, लेकिन मैं यह देखकर हैरान था कि क्रीज पर जमने के बाद भी कोहली विश्‍वास से भरे नहीं दिखे.”

इसके अलावा उन्होंने स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्लेइंग इलेवन से बाहर करने पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “भारत का मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर बहुत मजबूत है. यह एशिया कप में उन्‍हें अन्‍य टीमों से जुदा करता है. मैं हैरान था कि भारत ने ऋषभ पंत को बेंच पर बैठाया. पंत, पांड्या और जडेजा का सयोजन काफी खतरनाक है.”

बता दें कि रविवार को दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2022 के दूसरे मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से शिकस्त दे दी. टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का यह 100वां टी20 आई मैच था. इस मैच में उन्होंने 35 रनों की पारी खेलते हुए अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. वहीं, पंत की जगह दिनेश कार्तिक को अंतिम एकादश में मौका दिया गया था.

यह भी पढ़ें – ’70 शतक बनाना कोई खाला जी का घर नहीं है’ कोहली को मिला रावलपिंडी एक्सप्रेस का साथ

Q. विराट कोहली ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय शतक कब बनाया था?

A. 2019 में

Leave a comment