एशिया कप 2023 का फाइनल मुकाबला आज कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. बता दें कि टीम इंडिया सुपर-4 में अपने पिछले मैच में बांग्लादेश से हारकर आ रही है. तो वहीं श्रीलंका की टीम अपने पिछले मुकाबले में पाकिस्तान जैसी बड़ी टीम को हराकर फाइनल में पहुंची है. एशिया कप फाइनल के इतिहास में ये दोनों टीमें 9वीं बार आमने सामने हैं. पिछले 8 फाइनल में भारत ने 5 तो वहीं श्रीलंका ने 3 बार जीत हासिल की है.
बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम ने कई बदलाव किए थे और अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया था, लेकिन फाइनल में एक बार फिर से टीम इंडिया अपनी पूरी ताकत के साथ उतरी है. भारत ने अब तक 7 बार एशिया कप का खिताब जीता है, तो वहीं श्रीलंका ने भी 6 बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है. भारत ने अक्षर पटेल की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका दिया गया है.
श्रीलंका की प्लेइंग XI
पथुम निशंका, कुशल परेरा, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डा सिल्वा, दसुन शनाका (कप्तान), दुनिथ वेललेज, प्रमोद मदुशान, मथीशा पथिराना, दुशान हेमंथा.
भारत की प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.