KL Rahul
Asia Cup 2023: लगातार 3 दिनों तक मैच खेलने पर किन चुनौतियों का करना पड़ा सामना? केएल राहुल ने दिया जवाब

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में मंगलवार को भारत और श्रीलंका (India vs Srilanka) के बीच खेले गए मैच में टीम इंडिया ने 41 रनों से शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में भारत की बल्लेबाजी उम्मीद के मुताबिक खरी नहीं उतरी, लेकिन फिर भी टीम इंडिया के गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन पर भारत को जीत मिल गई. बता दें कि इस टूर्नामेंट में भारत को लगातार 3 दिन तक क्रिकेट खेलना पड़ा, जिस पर विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने बड़ा बयान दिया है. दरअसल, मेन इन ब्लू को 10 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलना था, लेकिन बारिश की वजह से मुकाबले का फैसला रिजर्व डे यानी अगले दिन हुआ. उसके बाद 12 सितंबर को श्रीलंका से मैच खेलना पड़ा .

मुकाबले के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में बातचीत करने के दौरान बताया कि “लगातार तीन दिन तक क्रिकेट खेलना बहुत बड़ी चुनौती थी, खासकर प्लेयर्स के शरीर के लिए. श्रीलंका के खिलाफ हुए मैच की पिच पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि परिस्थितियां बहुत चुनौतीपूर्ण थीं और हर पल ये परीक्षा ले रही थी, लेकिन टीम के लिए योगदान देकर देकर विकेटकीपर बल्लेबाज बहुत खुश हैं. वे 4 से 5 महीने भले ही क्रिकेट से दूर थे, लेकिन जब वापस आए हैं, तो जितना भी योगदान टीम के लिए दे पाएं उससे खुश हैं.”

31 वर्षीय खिलाड़ी के मुताबिक उनके और ईशान किशन के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. इससे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन फिर भी टीम 30 रन काम बना पाई. बता दें कि इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 48 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल और ने 39 और ईशान किशन ने 33 रन बनाए. टीम इंडिया 213 रनों पर ऑल ऑउट हो गई थी और फिर श्रीलंका को 172 रन पर ऑल ऑउट कर मैच को 41 रनों से जीत लिया.