Ravichandran Ashwin
Asia Cup 2023: हार्दिक पांड्या की गेंदबाजी को लेकर क्या बोल गए रविचंद्रन अश्विन

मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका में मौजूद है, जहां एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) खेला जा रहा है. इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और फाइनल में भी अपनी जगह बना ली है. एशिया कप में भारत के सभी खिलाड़ी शानदार फार्म में चल रहे हैं. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली से लेकर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भी अपने बल्ले से कमाल किया है, लेकिन उनकी गेंदबाजी ने भी सबको बहुत प्रभावित किया है, जिसे लेकर भारत के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने बड़ा बयान दिया है.

हाल ही में अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने हार्दिक की गेंदबाजी पर बात करते हुए कहा, “पांड्या ने आईपीएल 2023 के दौरान अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भी शानदार गेंदबाजी की थी. अब वे इस तरह की गेंदबाजी में इंटरनेशनल क्रिकेट में कर रहे हैं. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के खिलाफ भारतीय ऑलराउंडर ने, जो गेंद फेंकी थी वो स्विंग से ज्यादा सीम हुई थी. हार्दिक ठीक उसी तरह की गेंदबाजी कर रहे हैं जिस तरह से इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड किया करते थे. वो भी स्विंग से ज्यादा सीम का इस्तेमाल करते थे.”

बता दें कि स्टार ऑलराउंडर ने अब तक बेहतरीन गेंदबाजी की है उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था. उन्होंने बाबर आजम को क्लीन बोल्ड किया था. इसके अलावा हार्दिक ने श्रीलंका के खिलाफ भी बेहतरीन गेंदबाजी की थी और 5 ओवर में 14 रन देकर 1 बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया था. उन्होंने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ पुरानी गेंद से भी अच्छी बॉलिंग की थी और टीम को अहम विकेट दिलाया था.