कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मैच में भारत और श्रीलंका (India vs Srilanka) के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 41 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच में भारत की बल्लेबाजी उम्मीदों के मुताबिक खरी नहीं उतरी. टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रीलंकाई स्पिनर्स के सामने बेबस नजर आई. टीम के कप्तान रोहित शर्मा ही पूरे मैच के दौरान ऐसे बल्लेबाज थे, जिन्होंने अर्धशतक लगाया. उनके अलावा भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) ने 44 गेंदों पर 39 रनों की बेहतरीन पारी खेली और भारत की जीत में अहम योगदान दिया. उनकी इस तरह की बल्लेबाजी पर भारत के पूर्व दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने तारीफ की है.
हाल ही में हरभजन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया, “जिसमें उन्होंने राहुल की बल्लेबाजी पर बात करते हुए कहा कि युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और राहुल की बीच की साझेदारी महत्वपूर्ण थी. केएल वास्तव में अच्छा खेले और उम्मीद करते हैं कि वे अपने इस फॉर्म आगे भी बरकरार रखेंगे और चोटिल नहीं होंगे.” भज्जी के मुताबिक ऐसा लग रहा था मानो 31 वर्षीय खिलाड़ी किसी और पिच पर बल्लेबाजी कर रहे हैं और बाकी के बल्लेबाज दूसरे विकेट पर खेल रहे हों.
पूर्व दिग्गज स्पिनर ने रोहित शर्मा की बल्लेबाजी पर भी बात की और उनकी खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि रोहित इस तरह की पिच पर बहुत अच्छी बल्लेबाजी की. वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले उनका इस तरह का फॉर्म भारत के लिए बहुत अच्छा है. उन्होंने पहले पाकिस्तान के खिलाफ शानदार अर्धशतक लगाया और फिर अब श्रीलंका के खिलाफ शानदार पारी खेली. बता दें कि शर्मा ने इस मुकाबले में 48 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. टीम इंडिया ने इस मैच में 10 विकेट के नुकसान पर 213 रन बनाए थे और फिर श्रीलंका को 172 रनों पर ऑल ऑउट कर दिया और मैच को 41 रनों से जीत लिया.