एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में मंगलवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और श्रीलंका (India vs Srilanka) के बीच खेले गए मैच में भारतीय टीम ने 41 रनों से शानदार जीत हासिल की. भारतीय गेंदबाजों में अपना दम दिखाते हुए श्रीलंका को 172 रनों के स्कोर पर ऑल ऑउट कर दिया. टीम इंडिया के इस मुकाबले में जीत के बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने पाकिस्तानी फैंस को लेकर मजाकिया अंदाज में एक ट्वीट किया है. बता दें कि इससे पहले भारत ने पाकिस्तान को 228 रनों से हराया था. इस मैच का फैसला रिजर्व डे पर हुआ था. दरअसल, बारिश की वजह से इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा गया था.
पाकिस्तान पर जीत हासिल करने के बाद श्रीलंका पर भी भारतीय टीम ने विजय हासिल की, जिसके बाद वसीम जाफर ने पाकिस्तानी फैंस की चुटकी ले ली है. जाफर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (जो कि पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा, “सोमवार को भारत के खिलाफ 228 रनों से हार मिलने के बाद, पाकितानी फैंस आज भारत की जीत पर जश्न मना रहे होंगे.” बता दें कि टीम इंडिया के हाथों बुरी तरह से हार के बाद मेन इन ग्रीन का रन रेट काफी नीचे चला गया है. ऐसे में अगर श्रीलंका भारत के खिलाफ मैच जीत जाती, तो पाकिस्तान के लिए फाइनल में जगह बनाना मुश्किल हो जाता.
दरअसल, अगर श्रीलंका जीत हासिल कर लेती, तो उसके 4 प्वाइंट हो जाते और श्रीलंकाई टीम का अगला मैच पाकिस्तान से ही होना था, ऐसे में अगर पाकिस्तान को जीत हासिल भी करनी होती, तो उसे बड़े रनों के अंतर से हराना होता. दूसरी तरफ भारत का अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ होना है. भारत इस मैच को जीतकर आराम से फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाता, क्योंकि उसका रन रेट बहुत बेहतर है. इस वजह से श्रीलंका पर भारत की जीत से पाकिस्तानी फैंस भी बहुत खुश हुए होंगे. अब मेन इन ग्रीन को श्रीलंका को हराना है और फिर वे फाइनल में पहुंच जायेंगे.