Virat Kohli
Asia Cup 2023: बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान पानी पिलाते हुए नजर आए विराट कोहली

भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. भारतीय टीम पहले से ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है, ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया और टीम में कई बदलाव किए. इसी कड़ी भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली को मुकाबले में आराम दिया गया. कोहली मैच खेले या ना खेलें वे अकसर सुर्खियों में आ ही जाते हैं. दरअसल, विराट इस मैच में खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए मैदान पर दिखे, उनके इस अंदाज को देखर हर कोई उनकी तारीफ कर रहा है.

बता दें कि कोहली को श्रीलंका के खिलाफ रविवार को होने वाले फाइनल मैच से पहले आराम दिया गया है. इस दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. दरअसल, पारी के चौथे ओवर के दौरान विराट वॉटर बॉय बनकर मैदान पर उतरे. जब वे फील्ड पर आ रहे, तो बहुत उत्साहित लग रहे थे और मजाकिया अंदाज में मैदान पर पानी लेकर आए. उनका ये विडियो फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच में युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को अपना वनडे डेब्यू करने का मौका मिला. भारतीय टीम ने अपनी टीम में 5 बदलाव किए, जिसमें विराट, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव को आराम दिया गया. मुकाबले में धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को भी खेलने का मौका मिला, लेकिन श्रेयस अय्यर अभी भी टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं. उनकी चोट भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है.