वायकॉम 18 ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के मीडिया अधिकार की नीलामी जीत ली है. उन्होंने डिज़्नी स्टार को पछाड़कर भारत की द्विपक्षीय श्रृंखला के मीडिया अधिकार हासिल कर लिए हैं. यह मीडिया अधिकार अगले 5 वर्षों के लिए होगा.
Also Read: | World Cup 2023: कोहली, रोहित या बाबर नहीं, इंग्लैंड का यह दिग्गज बनाएगा सर्वाधिक रन, कैलिस ने की भविष्यवाणी
वीडियो – मिलर की किलर KISS पर फिदा हुए हार्दिक और शुभमन
डिज़्नी स्टार और सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क रेस में पीछे रह गए. इस बात की जानकारी बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने ट्वीट करते हुए दी है.
वायाकॉम 18 ने पहले आईपीएल (डिजिटल), महिला आईपीएल (डब्ल्यूआईपीएल), ओलंपिक 2024, 2024 में दक्षिण अफ्रीका के घरेलू मैच, टी10 लीग, रोड सेफ्टी सीरीज, एनबीए, सीरीज ए, ला लीगा, लीग 1, डायमंड लीग के प्रसारण की घोषणा की थी. इन टूर्नामेंटों के प्रसारण अधिकार भी हासिल कर लिये गये हैं.
Also Read: | Rishabh Pant joins Team India