भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है. ये दोनों 4 से 7 दिसंबर तक लाहौर में होने वाले एशिया कप 2023 के कुछ मैचों को देखने पाकिस्तान जा सकते हैं. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बीसीसीआई के सभी अधिकारियों को पाकिस्तान आकर मैच देखने के लिए आमंत्रित किया था.
वीडियो – बाबर आज़म ने बीच मैदान में किया झगड़ा
Also Read: | Prithvi Shaw’s knee injury not as serious as feared, no surgery required
एशिया कप 30 अगस्त से पाकिस्तान के मुल्तान में शुरू होगा. पहला मैच पाकिस्तान और नेपाल के बीच होगा. सूत्रों के मुताबिक, “रोजर बिन्नी, राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह 2 सितंबर को कैंडी में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने के लिए श्रीलंका में होंगे. मैच के बाद ये तीनों भारत लौटेंगे और फिर बीसीसीआई अध्यक्ष और उपाध्यक्ष अटारी-वाघा सीमा के रास्ते लाहौर में प्रवेश करेंगे.”
रोजर बिन्नी और राजीव शुक्ला दोनों 4 सितंबर को लाहौर में पीसीबी गवर्नर हाउस द्वारा आयोजित रात्रिभोज में अपनी-अपनी पत्नियों के साथ शामिल होंगे. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य राजीव शुक्ला ने 2004 में पाकिस्तान का दौरा किया था. इस दौरान सौरव गांगुली की अगुवाई में भारतीय टीम ने पाकिस्तान का उन्हीं के घर में पटखनी देकर इतिहास रचा था.