Aakash Chopra
Asia Cup 2023: भारत और पाकिस्तान के बीच नहीं होगा फाइनल, आकाश चोपड़ा ने बताई वजह

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इंडिया ने फाइनल में भी अभी अपनी जगह बना ली है. हालांकि भारत को अभी बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ एक मुकाबला खेलना है. तो वहीं दूसरी कौन सी टीम फाइनल में होगी इसका फैसला पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में खेले जा रहे मैच के विजेता से होगा, जो टीम जीत हासिल करेगी, उसे फाइनल में रविवार को भारत से भिड़ना होगा. रविवार को होने वाले फाइनल मैच से पहले बल्लेबाज और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ा बयान दिया है.

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि “एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का फाइनल मुकाबला नहीं होगा. इसके पीछे का कारण देते हुए चोपड़ा ने कहा कि इस टूर्नामेंट का इतिहास रहा है कि भारत और पाकिस्तान की टीम फाइनल में कभी भी आमने-सामने नहीं हुई हैं.” उनके मुताबिक दोनों टीम में भले ही अपना पूरा प्रयास करें, लेकिन अब तक ये एक साथ फाइनल में नहीं पहुंच पाए हैं.

आकाश ने इसी पर बात करते हुए कहा कि इस बार दो ग्रुप बनाया गया, जिसमें एक तरफ भारत, पाकिस्तान और नेपाल की टीम थी. तो वहीं दूसरी तरफ श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम मौजूद थी. इसे देखकर ऐसा लग रहा था मानो ये टूर्नामेंट सिर्फ भारत और पाकिस्तान के लिए ही हो रहा है. दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचाने के लिए सुपर-4 मैच के लिए एक रिजर्व डे भी रखा गया, लेकिन ऐसा लग रहा है कि इस बार भी मेन इन ब्लू और मेन इन ग्रीन दोनों ही टीमें फाइनल में एक साथ खेलते हुए नहीं दिखेंगी.