एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 चरण के आखिरी मुकाबले में आज भारत (India) और बांग्लादेश (Bangladesh) की टीमें आमने-सामने हैं. यह मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.
यह भी पढ़ें – ICC ODI Batsmen Rankings: शुभमन, विराट और रोहित टॉप-10 में, बवुमा ने भी लगाई लंबी छलांग
वहीं, भारतीय टीम की तरफ से दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा (Tilak Varma) पदार्पण कर रहे हैं. उन्हें टॉस से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप थमाई. दूसरी तरफ, इस मुकाबले में बांग्लादेश के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम नहीं खेल रहे हैं, क्योंकि वे अपने दूसरे बच्चे के जन्म के कारण वापस अपने घर लौट गए हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार हैं
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी.
बांग्लादेश: तंजीद हसन तमीम, लिटन दास (विकेटकीपर), अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, मेहदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन शाकिब, मुस्तफिजुर रहमान.
यह भी पढ़ें – Are you out of your mind? Shoaib Akhtar slams Pakistan fans