Suryakumar Yadav
Asia Cup 2023: पूर्व भारतीय दिग्गज का बयान, बांग्लादेश के खिलाफ अजीब तरह की बल्लेबाजी कर रहे थे सूर्यकुमार यादव

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 में शुक्रवार को भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंडिया को 6 रनों से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम ने इस मैच में कई सारे बदलाव किए थे. दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया गया था. युवा बैट्समैन तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया था. एक बार फिर सूर्या वनडे क्रिकेट में फ्लॉप साबित हुए, जिसके बाद भारत के पूर्व खिलाड़ी दीपदास गुप्ता (Deep Dasgupta) और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने उनके बारे में बड़ा बयान दिया है.

स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान दीपदास ने कहा कि “उनकी बल्लेबाजी को देखकर थोड़ा अजीब लग रहा था क्योंकि वे सिर्फ स्वीप शॉट ही खेलने की कोशिश कर रहे थे. आमतौर पर सूर्या स्पिनर्स को एक्स्ट्रा कवर मिड ऑफ के ऊपर से बहुत अच्छा खेलते हैं. इसके अलावा उनके पास और भी अन्य शॉट भी हैं.” गुप्ता के मुताबिक यादव स्वीप शॉट खेलने के लिए संघर्ष कर रहे थे लेकिन फिर भी वो इसी शॉट को खेलना चाह रहे थे और इसी वजह से अपना विकेट भी गवां बैठे. बता दें कि सूर्या बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन के खिलाफ स्वीप शॉट खेलते हुए आउट हुए थे.

इसी चर्चा के दौरान पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन भी मौजूद थे, उन्होंने बताया कि “वे यादव की मानसिकता को समझ सकते हैं. सूर्या वनडे क्रिकेट में अपने आप को साबित करने के लिए बेताब थे, जिस वजह से वो इस तरह की शॉट खेल रहे थे. उन्होंने कहा कि टी-20 क्रिकेट में दाएं हाथ के बल्लेबाज 170 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं, लेकिन 50 ओवर के फॉर्मेट में अभी भी संघर्ष कर रहे हैं. एकदिवसीय प्रारूप को यादव अभी तक डिकोड नहीं कर पाए हैं, जिस वजह से अब तक इस फॉर्मेट में उन्हें सफलता नहीं मिली है.