एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में आज सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में श्रीलंका और बांग्लादेश आमने सामने हैं. दोनों टीमों के बीच मुकाबला कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में बांग्लादेश टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. इससे पहले बांग्लादेश की टीम सुपर-4 के पहले मैच में पाकिस्तान से भिड़ी थी, जहां पर उसे 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में बांग्लादेश यही चाहेगी कि श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतकर वे दमदार वापसी करें. अगर शाकिब अल हसन की टीम आज मुकाबला हार जाती है, तो वो लगभग फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगी.
श्रीलंका डिफेंडिंग चैंपियन है और वो मैच जीतकर इस बार अपनी ट्रॉफी को डिफेंड करना चाहेगी. अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ श्रीलंका ने 2 रनों से शानदार जीत दर्ज की थी. उस मैच में अफगानिस्तान जीत की कगार पर खड़ी थी लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों ने करिश्मा दिखाते हुए अफगानिस्तान के मुंह से जीत को छीन लिया. इस तरह की जीत मिलने के बाद शनाका एंड कंपनी का आत्मविश्वास और भी बढ़ गया होगा, जिस वजह से शाकिब के लिए ये चुनौती आसान नहीं होने वाली है. बांग्लादेश ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. स्पिन ऑलराउंडर अफीफ हुसैन की जगह फिरकी गेंदबाज नासुम अहमद को टीम में शामिल किया है.
बांग्लादेश की प्लेइंग XI
मोहम्मद नईम, मेंहदी हसन मिराज, लिटन दास, तौहीद हृदय, शाकिब अल हसन (कप्तान), मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शमीम हुसैन, तस्कीन अहमद, शौरीफुल इस्लाम, हसन महमूद, नासुम अहमद.
श्रीलंका की प्लेइंग XI
पथुम निशंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डा सिल्वा, चरिथ असलंका, दसुन शनाका (कप्तान), महीश तीक्ष्णा, कसुन रजीथा, मथीशा पथिराना, दुनिथ वेल्लागे.