भारत (India) बनाम पाकिस्तान (Pakistan) के बीच सुपर 4 चरण का मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. अब यह मैच रिजर्व डे पर खेला जाएगा. हाई वोल्टेज मुकाबला रद्द होने के बाद मैदान पर जसप्रीत बुमराह और शाहीन शाह अफरीदी की मुलाकात हुई. अफरीदी हाल ही में पिता बनने वाले बुमराह को बधाई देने पहुंचे. खास बात यह है कि इस बार उन्होंने भारतीय पेसर को तोहफा दिया है. इस मौके पर शाहीन ने उन्हें अनोखी शुभकामनाएं दीं. बता दें कि 4 सितंबर को बुमराह और उनकी पत्नी संजना गणेशन को पुत्र रत्न प्राप्त हुआ. साथ ही लड़के का नाम अंगद है.
वीडियो – देखिए पाकिस्तान ने कैसे की थी BCCI अध्यक्ष की खातिरदारी
Also Read: | Australia dethrone Pakistan from No.1 ranking in ODIs
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अफरीदी और बुमराह की मुलाकात का वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें पड़ोसी मुल्क के खिलाड़ी ने बमराह से कहा, “भाई, शुभकामनाएं, छोटे बच्चे के लिए छोटा सा उपहार, भगवान उसे आशीर्वाद दे और नया बुमराह बने.”
बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक साल के अंतराल के बाद क्रिकेट में वापसी कर चुके हैं. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में वह गेंदबाजी नहीं कर सके थे. इसके बाद वह बच्चे के जन्म के कारण नेपाल के खिलाफ मैच में नहीं खेल पाए, लेकिन वे अब पाकिस्तान के खिलाफ मैच में खेल रहे हैं. मगर बारिश के कारण यह मैच खेला जाएगा या नहीं इस पर संशय बना हुआ है.
गौरतलब है कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बना लिए हैं. कप्तान रोहित शर्मा ने 49 गेंदों पर 56 रन बनाए, जबकि शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रन बनाए, जबकि विराट कोहली नाबाद 8 और केएल राहुल नाबाद 17 रन पर खेल रहे हैं. अब ख मैच रिजर्व डे पर खेला जाएगा.
Also Read: | Asia Cup 2023: ईशान किशन या फिर केएल राहुल, पाकिस्तान के खिलाफ किसे मिलेगा मौका? इरफान पठान ने दिया जवाब