एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारतीय टीम ने एकतरफा मुकाबले में श्रीलंका (India vs Srilanka) को 10 विकेट से हराया. इससे पहले टीम इंडिया ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए श्रीलंकाई टीम को 50 रनों पर ऑल ऑउट कर दिया था. तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7 ओवर में 21 रन देकर 6 विकेट हासिल किए. उनकी इस बॉलिंग पर बात करते हुए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने उनके बारे में एक चौंकाने वाला बयान दिया है. बता दें कि इस मैच में श्रीलंका की टीम 15.2 ओवर में ऑल ऑउट हो गई थी.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए रोहित ने कहा, “वे सिराज से आगे भी गेंदबाजी कराना चाहते थे. उन्होंने लगातार 7 ओवर फेंके फिर भी वे खुद और बॉलिंग करना चाहते थे और शर्मा खुद भी यही चाहते थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने उनसे लगातार इतनी बॉलिंग कराने से इंकार कर दिया. ताकि सिराज को आराम मिल सके. भारतीय कप्तान ने बताया कि जब कोई खिलाड़ी पूरी लय में होता है, तो वो यही सोचता है कि और कितना अच्छा प्रदर्शन किया जा सकता है. तेज गेंदबाज की भी यही सोच थी, लेकिन उन्हें संदेश भिजवाया गया कि दाएं हाथ के बॉलर को अब रोकने की जरूरत है.”
36 वर्षीय खिलाड़ी के मुताबिक जब खिलाड़ी इस तरह की लय में होते हैं, तो वे खुद भी सोचते हैं कि 8 से 9 ओवर तक लगातार गेंदबाजी करें और उनका भी यही मानना है, लेकिन टीम मैनेजमेंट यह भी चाहत था कि 29 वर्षीय गेंदबाज शांत रहें और उनके साथ कोई अनहोनी ना हो जाए, इसलिए 7 ओवर के बाद सिराज को गेंदबाजी से हटाना पड़ा. रोहित ने उम्मीद जताई है कि “जिस तरह से इस खिलाड़ी ने सूखी पिच पर गेंद को स्विंग कराया है, वे आगे भी इस तरह का प्रदर्शन करते रहेंगे.”