एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सुपर-4 के मुकाबले में भारत और बांग्लादेश के (India vs Bangladesh) बीच कोलंबो के आर प्रेमदास स्टेडियम में मुकाबला खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय टीम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने अब तक मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन कर दिखाया है. इसी मैच के दौरान भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने एक बड़ा कारनामा किया है और भारत के लिए ऐसा करने वाले वे 7वें प्लेयर बन गए हैं. मौजूदा समय में जडेजा भारतीय टीम के लिए बल्ले और गेंद दोनों से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसकी वजह से वे इस खास क्लब में शामिल हो गए हैं.
बता दें कि बांग्लादेश के स्पिन ऑलराउंडर शमीम हुसैन को जडेजा ने ऑउट किया और इसी के साथ उन्होंने अपने वनडे करियर में 200 विकेट भी पूरे कर लिए. वनडे क्रिकेट में इंडिया के लिए 200 विकेट लेने वाले वे 7वें गेंदबाज हैं. उनसे पहले 6 बॉलर ये कारनामा कर चुके हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में मेन इन ब्लू के लिए सबसे ज्यादा विकेट पूर्व दिग्गज ऑफ स्पिनर अनिल कुंबले के नाम पर दर्ज है. उन्होंने भारत के लिए 337 विकेट हासिल किए हैं. दूसरे स्थान पर जवागल श्रीनाथ का नाम आता है, उन्होंने 315 विकेट हासिल किए थे. इनके अलावा अजीत अगरकर (288), जहीर खान (282), हरभजन सिंह (269) और कपिल देव (253) भी ओडीआई क्रिकेट में 200 या फिर उससे ज्यादा विकेट हासिल कर चुके हैं.
रविंद्र ने अब तक भारत के लिए एकदिवसीय फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अब तक 182 वनडे मैच खेले हैं, जिसकी 175 पारियों में 200 विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 4.90 की बेहतरीन इकोनॉमी रेट के साथ गेंदबाजी की है. बल्लेबाजी करते हुए भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. जडेजा ने 182 मैचों में 32.23 की औसत से 2578 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 13 अर्धशतक निकले हैं और सर्वाधिक स्कोर 87 रन रहा है.