Ishan Kishan and KL Rahul
Asia Cup 2023: ईशान किशन या केएल राहुल, पाकिस्तान के खिलाफ किसे मिलना चाहिए मौका, आकाश चोपड़ा ने बताया नाम

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला धुल गया था, जिसके बाद अब दोनों टीमें रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने सामने होंगी. इससे पहले 2 सितंबर को दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच का बारिश की वजह से नतीजा नहीं निकल पाया था. इस मैच में भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने 81 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली थी, जिसके बाद ये चर्चा होने लगी कि केएल राहुल (KL Rahul) जब चोट से उबरकर वापस आएंगे, तो क्या ईशान प्लेइंग-11 में अपनी जगह बना पाएंगे? इसी सवाल का जवाब भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने दिया है.

अपने यूट्यूब चैनल पर आकाश ने वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने राहुल और किशन पर बात करते हुए कहा, “पाकिस्तान के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के लिए सबसे बड़ा सवाल ये होगा कि ईशान या फिर केएल में से कौन खेलेगा? अगर 30 वर्षीय खिलाड़ी को विश्व कप की टीम में चुना गया है, तो उन्हें जरुर खिलाना चाहिए और टीम उन्हें खिला भी सकती है. चोपड़ा ने आगे कहा, लेकिन क्या आप बाएं हाथ के बल्लेबाज को टीम से बाहर कर सकते हैं, जब उसने पिछले मैच में मुश्किल परिस्थितियों में रन बनाए हों?” दिग्गज कॉमेंटेटर का मानना है कि भारतीय टीम फिलहाल ऐसा नहीं कर सकती है.

पूर्व सलामी बल्लेबाज ने बताया कि “राहुल को फिलहाल इंतजार करना होगा क्योंकि धाकड़ बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और किशन दोनों में से किसी भी खिलाड़ी को बाहर नहीं किया जा सकता. हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के बारे में तो ऐसा सोचा भी नहीं जा सकता. ऐसे में आकाश को लगता है कि राहुल को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में इंतजार करना होगा.” उन्होंने भारतीय टीम मैनेजमेंट को ये भी सुझाव दिया कि ईशान को नंबर 5 पर एक बार और बल्लेबाजी का मौका देना चाहिए. अगर उनकी बल्लेबाजी 30 ओवर के बाद आती है तो फिर देखना होगा कि वे किस तरह से प्रदर्शन करते हैं. इससे हमें उनकी क्षमता के बारे में पता चलेगा.