एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में शुक्रवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) की टीम आमने सामने होंगी. भारतीय टीम पहले से ही फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. ऐसे में संभव है कि कि इस मैच में टीम इंडिया कई बदलावों के साथ उतर सकती है. टीम के बॉलिंग कोच पारस म्हाम्ब्रे ने प्री मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका संकेत दिया था कि कुछ चेंजेस के साथ मेन इन ब्लू मैदान पर उतर सकती है. बता दें कि टीम में 4 से 5 बदलाव हो सकते हैं. कुछ सीनियर खिलाड़ियों को भी आराम दिया जा सकता है. तेज गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए, उन्हें भी रेस्ट दिया जा सकता है.
दरअसल, क्रिकबज की एक रिपोर्ट के मुताबिक टीम में कई बदलाव किए जा सकते हैं. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज एशिया कप में लगातार मैच खेल रहे हैं, ऐसे में इन दोनों बॉलर्स को ही आराम दिया जा सकता है. हालांकि बुमराह ने अभी हाल ही में लंबे समय बाद टीम में वापसी की थी, लेकिन फाइनल से पहले भारतीय टीम उन्हें पूरी तरह से तरोताजा रखना चाहती है. जसप्रीत और सिराज की जगह मोहम्मद शमी और प्रसिद्ध कृष्णा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. इनके अलावा ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को भी रेस्ट दिया जा सकता है, उनकी जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया जाएगा.
भारतीय टीम की बल्लेबाजी में भी बदलाव संभव है. मध्य क्रम में टीम मैनेजमेंट बेंच को आजमाना चाहती है, जिसकी वजह से धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव या फिर तिलक वर्मा में से किसी एक को मौका दिया जा सकता है. सूर्या वनडे वर्ल्ड कप 2023 का भी हिस्सा हैं, ऐसे में उन्हें ही अंतिम एकादश में शामिल किया जाएगा. पूर्व भारतीय कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को भी इस मैच में आराम दिया जा सकता है. तो वहीं बल्लेबाज श्रेयस अय्यर अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं और बांग्लादेश के खिलाफ शायद मैच न खेल पाएं.