Rohit Sharma and Babar Azam
एशिया कप 2023 भारत बनाम पाकिस्तान

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 के महामुकाबले में आज भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) की टीमें कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में आमने सामने हैं. 2 सितंबर को ग्रुप स्टेज में दोनों टीमों के बीच खेला गया मैच बारिश की वजह से रद्द हो गया था. ऐसे में आज भी कोलंबो में बारिश का अनुमान है और मैच में बारिश खलल डाल सकती है. हालांकि फिलहाल वहाँ पर धूप खिली हुई है. पहले मैच में जहां पाकिस्तान की तेज गेंदबाजी के सामने भारत का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप हुआ था, तो वहीं इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहेंगे. इस मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है.

पाकिस्तान अपने पहले सुपर-4 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज कर पूरे आत्मविश्वास के साथ इंडिया के सामने उतरेगी. तो वहीं अपने पिछले मैच में नेपाल के खिलाफ भारत के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया था. उनसे एक बार फिर पाकिस्तान के सामने ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी. भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए पाकिस्तान ने पहले से ही अपनी अंतिम एकादश का ऐलान कर दिया था. श्रेयस अय्यर एक बार फिर चोट की वजह से बाहर हो गए हैं. भारत ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं.

पाकिस्तान की प्लेइंग XI

फखर जमां, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), सलमान अली आघा, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, फहीम अशरफ, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रउफ.

भारत की प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव.