एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारतीय टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है और फाइनल के लिए भी फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. सब लोगों की नजरें अब इस पर टिकी है कि क्या भारतीय टीम आठवीं बार एशिया की किंग बन पाएगी? भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी टूर्नामेंट में शानदार रही है. कप्तान रोहित शर्मा और दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली भी पूरी लय में नजर आ रहे हैं. भारत ने सुपर-4 में पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका को हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई. टीम इंडिया ने पाकिस्तानी टीम को 228 रनों से बड़ी शिकायत दी थी, जिसके बाद उसे श्रीलंका से हार का सामना करना पड़ा और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. अब भारत और श्रीलंका के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इससे पहले भारत के पूर्व इरफान पठान (Irfan Pathan) ने पाकिस्तानी टीम के मजे ले लिए हैं.
दरअसल पूर्व भारतीय ऑलराउंडर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (जो कि पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था) पर लिखा, “श्रीलंका के खिलाफ फाइनल खेलना भारत के लिए बेहतर होगा क्योंकि ये एक तरफा मुकाबला नहीं होगा.” बता दें कि मेन इन ब्लू और मेन इन ग्रीन के बीच सोमवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था, जहां पर भारतीय बल्लेबाज पाकिस्तानी गेंदबाजों पर कहर बनकर टूटे थे. सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा और युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. इन दोनों के आउट होने के बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शतकीय पारी खेल कर भारत को 356 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया था.
357 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम मात्र 128 रनों पर ढेर हो गई थी और भारत ने ये मुकाबला 228 रनों के बड़े अंतर से जीत लिया था, जिसके बाद पाकिस्तानी टीम की काफी आलोचना की गई थी और अब इसी पर इरफान ने भी उन पर तंज कसा है. इसके अलावा कल खेले गए मैच में भी पाकिस्तानी टीम श्रीलंका के हाथों 2 विकेट से हार गई थी. बता दें कि एशिया कप 2023 का फाइनल मैच रविवार को श्रीलंका के कोलंबो के और प्रेमदास स्टेडियम में खेला जाएगा.