एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में सोमवार को भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच रिजर्व डे पर मैच का फैसला हुआ. भारतीय टीम ने इस मैच में 228 रनों से बड़ी जीत दर्ज की. इस मैच में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शतकीय पारी खेली. टीम इंडिया के गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया और पाकिस्तान को 128 रनों पर ऑल ऑउट कर दिया. चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने मुकाबले में 5 विकेट लेकर पाकिस्तान की कमर तोड़ दी. इस मैच के खत्म होने के बाद कुलदीप ने अपने इस खतरनाक स्पेल के बारे में बड़ा बयान दिया है.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए कुलदीप ने कहा, “जब भी कोई गेंदबाज बड़ी टीम के खिलाफ 5 विकेट लेते हैं, तो उससे मनोबल बढ़ता है. उन्होंने बताया कि जब भी वे क्रिकेट से संन्यास लेंगे, तो पाकिस्तान के खिलाफ अपने इस 5 विकेट हॉल को हमेशा याद रखेंगे. अपनी गेंदबाजी पर बात करते हुए यादव ने आगे कहा कि घुटने की सर्जरी के बाद से वे लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं और अपनी बॉलिंग में हमेशा सुधार करने की कोशिश करते हैं और उसमें सफलता भी मिली है.”
28 वर्षीय खिलाड़ी ने आगे बताया कि “पहले के मुकाबले उनके हाथ पर ज्यादा नियंत्रण हो गया है. पहले हाथ से गेंद जल्दी छूट जाती थी, लेकिन अब इस उन्होंने नियंत्रण पा लिया है.” कुलदीप के मुताबिक वो अब लगातार अच्छी लेंथ पर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहे हैं और इससे विकेट लेने के मौके भी अधिक बढ़ जाते हैं. बता दें कि इस मैच में कुलदीप ने 8 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर 5 विकेट हासिल किए थे. उनसे पहले विराट कोहली ने 94 गेंदों पर नाबाद 122 रनों की पारी खेली थी. राहुल ने भी 106 गेंदों पर 111* रन बनाए थे. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 357 रनों का लक्ष्य दिया था और फिर मैच को 228 रनों से जीत लिया.