एशिया कप (Asia Cup 2023) में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ मैच में पहली बार पाकिस्तान (Pakistan) की वनडे प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए जमान खान का कहना है कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं पाकिस्तान के लिए इतने बड़े लेवल पर एशिया कप जैसा टूर्नामेंट खेलूंगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में जमान खान ने प्लेइंग इलेवन में शामिल होने पर खुशी जताई और कहा कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह पाकिस्तान के लिए इतने बड़े स्तर पर एशिया कप जैसा टूर्नामेंट खेलेंगे.
वीडियो – मैदान पर विराट कोहली का लुंगी डांस हुआ वायरल
यह भी पढ़ें – ICC ODI Batsmen Rankings: शुभमन, विराट और रोहित टॉप-10 में, बवुमा ने भी लगाई लंबी छलांग
जमान खान ने कहा कि वह एशिया कप की प्लेइंग इलेवन में चुने जाने से काफी खुश हैं. उन्होंने पहले टी20 में डेब्यू किया था और अब सीनियर खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस सेशन अच्छा रहा है. क्रिकेटर ने कहा कि हारिस रऊफ और शाहीन अफरीदी ने इन विकेटों पर कई मैच खेले हैं और उनसे मार्गदर्शन लिया है. मैं आज उनके मार्गदर्शन का पालन करते हुए गेंदबाजी करूंगा.
बता दें कि पाकिस्तान ने श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 के अहम मुकाबले के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, जिसके मुताबिक टीम में 5 बदलाव किए गए हैं. मोहम्मद हारिस, सऊद शकील, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर और जमान खान को श्रीलंका के खिलाफ होने वाले मैच के लिए टीम में शामिल किया गया है.
वहीं, फखर जमान, सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, नसीम शाह और हारिस रऊफ को श्रीलंका के खिलाफ मैच से आराम दिया गया है.
यह भी पढ़ें – Are you out of your mind? Shoaib Akhtar slams Pakistan fans