Dhananjaya de Silva
Asia Cup 2023: भारत के खिलाफ धनंजय डा सिल्वा के शॉट से खुश नहीं दिखे गौतम गंभीर

मंगलवार को भारत और श्रीलंका (India vs Srilanka) के बीच खेले गए एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मैच में टीम इंडिया ने 41 रनों से जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली है. बता दें कि इस मैच में भारत की बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही और 213 रनों पर ऑल ऑउट हो गई. गेंदबाजों ने भारतीय टीम की मुकाबले में वापसी कराई लेकिन फिर श्रीलंका ने धीरे धीरे वापसी की और ऐसा लग रहा था कि श्रीलंकाई टीम जीत की ओर तेजी से अग्रसर है. अनुभवी बल्लेबाज धनंजय डा सिल्वा (Dhananjaya de Silva)) अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन अचानक से वे एक खराब शॉट खेल बैठे और अपना विकेट गवां दिया, जिसके बाद भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज और कॉमेंटेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने उनकी आलोचना की है.

स्टार स्पोर्ट्स पर चर्चा के दौरान गौतम ने कहा कि “धनंजय जैसे अनुभवी खिलाड़ी आप ऐसे समय इस इस तरह के शॉट की उम्मीद नहीं कर सकते और खासकर जब मैच ऐसे निर्णायक मोड़ पर हो. अपने इस शॉट से वे बेहद निराश होंगे. गंभीर ने समझाया कि एक अच्छे और महान खिलाड़ी के बीच यही अंतर है. महान प्लेयर कभी भी मैच के ऐसे मोड़ पर इस तरह के शॉट नहीं खेलेंगे और किसी दूसरे के कंधों पर टीम की जिम्मेदारी छोड़कर नहीं जाएंगे. वे आखिरी रन बनाकर और टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटते.

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज ने आगे बताया कि एक शीर्ष टीम बनने और शीर्ष टीम में यही अंतर है. भारत एक शीर्ष टीम है और अगर ऐसे समय पर टीम इंडिया होती, तो श्रीलंका को वापसी का मौका नहीं देती क्योंकि उनके पास ऐसे खिलाड़ी हैं , जो ऐसे मौके नहीं देते हैं. बता दें कि सिल्वा ने 66 गेंदों पर 5 चौके की मदद से 41 रन बनाए थे. श्रीलंका जीत के करीब पहुंच चुकी थी, लेकिन रविंद्र जडेजा की गेंद बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में वो अपना विकेट गवां बैठे. उसके बाद भारतीय टीम ने अपना शिकंजा कस लिया और मैच को जीत लिया.