India vs Srilanka
Asia Cup 2023: भारत और श्रीलंका के फैंस ने मैच के दौरान की लड़ाई, वीडियो हुआ वायरल

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के सुपर-4 मुकाबले में मंगलवार को भारत और श्रीलंका (India vs Srilanka) के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मैच खेला गया. इस मैच में भारतीय टीम ने 41 रनों से शानदार जीत दर्ज की. हालांकि इस मुकाबले के दौरान भारत और श्रीलंका के फैंस आपस में लड़ाई करते हुए नजर आए, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दोनों टीमों के फैंस के बीच हाथापाई भी हुई. बता दें कि श्रीलंका के खिलाफ जीत हासिल कर टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है और अब 8वीं बार एशिया की चैंपियन बनने से सिर्फ एक कदम दूर है. हालांकि अभी भारत को सुपर-4 में बांग्लादेश के खिलाफ एक मुकाबला खेलना है.

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे कल भारत और श्रीलंका के बीच खेले गए मैच के दौरान का बताया जा रहा है. कथित तौर पर ऐसा कहा जा रहा है कि दोनों टीमों के फैंस आपस में लड़ते हुए नजर आए. मेन इन ब्लू ने इस मैच में शानदार गेंदबाजी की और श्रीलंका के बल्लेबाजों को लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया. फाइनल मैच अब रविवार को खेला जाएगा. पाकिस्तान और श्रीलंका में से कोई एक टीम भारत के सामने होगी. अगर पाकिस्तानी टीम श्रीलंका के खिलाफ कल खेले जाने वाले मैच में जीत हासिल करती है, तो एक बार फिर भारत-पाकिस्तान का आमना सामना हो सकता है.

श्रीलंका के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन टीम इंडिया के बल्लेबाज अपने कप्तान के उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे. मेन इन ब्लू ने रोहित के अर्धशतक के दम पर 10 विकेट खोकर 213 रन बनाए और फिर श्रीलंकाई टीम को 41.3 ओवर में 172 रनों पर ऑल ऑउट कर 41 रन मैच अपने नाम कर लिया. भारत के लिए सबसे ज्यादा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 4 विकेट हासिल किए, उनके अलावा तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और स्पिनर रविंद्र जडेजा ने 2-2 विकेट लिए.