Aakash Chopra
मौजूदा समय में कौन है दुनिया का सबसे बेहतरीन स्पिनर? आकाश चोपड़ा ने दिया जवाब

सोमवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में भारत ने पाकिस्तान (India vs Pakistan) को 228 रनों के बड़े अंतर से हराया. इस मैच में भारतीय टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज पाकिस्तान पर पूरी तरफ से हावी रहे. मेन इन ग्रीन की वर्ल्ड क्लास गेंदबाजी के सामने भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने शतक लगाया. उससे पहले भारत के सलामी बल्लेबाजों रोहित शर्मा और शुभमन गिल दोनों ने ही अर्धशतकीय पारी खेली थी, लेकिन पाकिस्तान के ओपनिंग बैट्समैन फखर जमान (Fakhar Zaman) और इमाम-उल-हक (Imam-ul-haq) टीम इंडिया के गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आए. इसी पर भारत के पूर्व खिलाड़ी और कॉमेंटेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने बड़ा बयान दिया है.

आकाश ने हाल ही में अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें उन्होंने मेन इन ग्रीन के सलामी बल्लेबाजों को लेकर कहा कि “इमाम शुरू में संघर्ष कर रहे थे और जसप्रीत बुमराह की गेंद पर उनके बल्ले से मोटा किनारा लेते हुए स्लिप में कैच हुए और जमान को देखकर तो ऐसा लग रहा था कि वे मानो टूरिस्ट वीजा पर आए हों क्योंकि बुमराह गेंदबाजी कर रहे थे और कीपर गेंद को पकड़ रहा था. ऐसा लग रहा था कि बल्लेबाज और गेंदबाज के बीच नहीं बल्कि विकेटकीपर और बॉलर के बीच खेल चल रहा था.”

चोपड़ा ने बताया कि उसके बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम आए और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने उन्हें ऑउट कर दिया. पूर्व सलामी बल्लेबाज के मुताबिक अगर भारत के खिलाड़ियों को बड़ा खिलाड़ी तब माना जाता है, जब वे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड जैसी बड़ी टीमों के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं, तो फिर यहां पर बड़ा सवाल उठता है कि आजम के साथ ऐसा क्यों नहीं है? बड़ी टीमों के खिलाफ उनका प्रदर्शन क्या रहा है? उन्होंने अब तक वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के खिलाफ एक भी अर्धशतक नहीं लगाया है. हमेशा इंडिया के खिलाफ संघर्ष करते हुए नजर आते हैं.