एशिया कप (Asia Cup 2023) में भारत (India) के खिलाफ मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान (Pakistan) के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) सदमे में हैं. भारत के खिलाफ मैच में पाकिस्तान के तीन खिलाड़ी घायल हो गए हैं. अभी यह तय नहीं है कि पाकिस्तान के स्टार गेंदबाज हारिस रऊफ और नसीम शाह बाकी बचे मैचों में खेलेंगे या नहीं. पाकिस्तान के धाकड़ बल्लेबाज आगा सलमान भी अस्पताल में हैं और टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं.
जय शाह को लेकर छिड़ गई सियासी जंग -VIDEO
Also Read: | Unfit Kane Williamson named New Zealand captain for ICC World Cup 2023, Jimmy Neesham also included
हरी जर्सी वाली टीम के स्टार तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भारत के खिलाफ मैच से पहले बाहर हुए. रऊफ ने रिजर्व डे पर गेंदबाजी नहीं की. उसके बाद नसीम शाह भारतीय पारी के 49वें ओवर में हाथ में तकलीफ के कारण मैदान से बाहर चले गए और बल्लेबाजी के लिए वापस नहीं लौटे. इन दोनों खिलाड़ियों की चोटें गंभीर बताई जा रही हैं. फिलहाल, पाकिस्तान की मेडिकल टीम दोनों खिलाड़ियों की फिटनेस पर नजर रख रही है.
चोट की गंभीरता को देखते हुए पाकिस्तान ने बैकअप खिलाड़ियों को श्रीलंका बुलाया है. शाहनवाज धानी और जमान खान को बैकअप के तौर पर श्रीलंका बुलाया गया है. हारिस रऊफ और नसीम शाह का फिटनेस अपडेट मंगलवार को आएगा. अगर ये दोनों खिलाड़ी टूर्नामेंट से बाहर होते हैं, तो शाहनवाज धानी और जमान खान को टीम में शामिल किया जाएगा.
Also Read: | World Cup 2023: न्यूजीलैंड ने घोषित की 15 सदस्यीय टीम, विलियमसन बने कप्तान, दो भारतीय मूल के स्पिनर्स को मिली जगह