एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) में शुक्रवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय टीम को बांग्लादेश के हाथों हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था, लेकिन भारतीय टीम गलत साबित हुई और बांग्लादेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 265 रन बना लिए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 259 रनों पर ऑल आउट हो गई और मुकाबले को 6 रन से हार गई. इस मैच में भारत की तरफ से युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने बेहतरीन शतक लगाया. पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान बात करते हुए गिल ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर बड़ा बयान दिया है.
शुभमन ने कहा कि “उन्होंने गलत अनुमान लगाया और वे गलत समय पर ऑउट हुए. गिल ने बताया कि अगर आक्रामक क्रिकेट खेलने के बजाय वे सामान्य बल्लेबाजी करते, तो टीम को जीत दिला सकते थे. इस हार से भी उन्हें सीखने को मिला है कि कभी कभी स्थिति को बेहतर तरीके से भांपना होता है, जो कि वे नहीं कर पाए. उन्होंने कहा कि पिच पर बहुत ज्यादा घुमाव था और सिंगल लेना आसान नहीं था. टीम मैनेजमेंट से भी इस बारे में बात हुई कि डॉट बॉल को कैसे कम किया जा सकता है.”
गिल ने बांग्लादेशी कप्तान शाकिब की तारीफ करते हुए कहा कि “ये वही समय था, जब वे मैच भारत से दूर ले गए उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की और अपनी टीम को एक अच्छे स्कोर तक पहुंचाया.” बता दें कि युवा सलाम बल्लेबाज ने मुकाबले में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 133 गेंद पर 121 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 8 चौके और 5 छक्के निकले. एकदिवसीय क्रिकेट में ये उनका 5वाँ शतक था. उनके अलावा कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया.