Pakistan Cricket Team
Asia Cup 2023: फाइनल से बाहर होने के बाद बाबर आजम और शाहीन अफरीदी में हुई लड़ाई, फैंस ने बनाया मजाक

एशिया कप 2023, (Asia Cup 2023) जब शुरू हुआ था तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए प्रबल दावेदार माना जा रहा था. नेपाल के खिलाफ इस टीम ने अपने अभियान का आगाज शानदार अंदाज में किया और विपक्षी टीम को 238 रनों के बड़े अंतर से हराया. मुकाबले में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और उनके गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन पाकिस्तानी टीम फाइनल तक नहीं पहुंच पाई और खबरों की मानें, तो फाइनल से बाहर होने के बाद ड्रेसिंग रूम में बाबर और उनके साथी खिलाड़ी तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) के बीच नोक झोंक हुई है.

बता दें कि पहले पाकिस्तान को भारत के हाथों 228 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पाकिस्तानी टीम को कई बड़े झटके लगे. तेज गेंदबाज नसीम शाह और हारिस रउफ चोट की वजह से बाहर हो गए. इसके अलावा ऑलराउंडर सलमान अली आघा को भी चोट लगी और उनके लिए स्थिति खराब होती चली गई. श्रीलंका के खिलाफ वर्चुअल सेमीफाइनल मुकाबले में टीम को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद मेन इन ग्रीन टूर्नामेंट से बाहर हो गई और पाकिस्तानी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में आपस में ही भिड़ गए, कथित तौर पर शाहीन अफरीदी और बाबर के बीच कहा सुनी हुई. जिस पर फैंस ने सोशल मीडिया पर कई सारे मीम्स शेयर किया और उनके मजाक भी बनाए.

बोलन्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक हार से निराश पाकिस्तानी कप्तान ने सीनियर खिलाड़ियों पर नाराजगी जताई. आजम के इस व्यवहार पर शाहीन ने कहा कि उनकी तारीफ तो की ही जा सकती है, जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है. अफरीदी की ये बात बाबर को पसंद नहीं आई और उन्होंने बताया कि वे अच्छी तरह से जानते हैं कि किसने अच्छा प्रदर्शन किया है किसने नहीं? दाएं हाथ के बल्लेबाज की इसी बात पर दोनों के बीच नोकझोंक शुरू हो गई. इस खबर के सामने आते ही फैंस सोशल मीडिया पर एक्टिव हो गए और कई सारी प्रतिक्रियाएं दी.