ind vs pak
पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) की तमाम कोशिशों के बाद एशिया कप (Asia Cup 2023) को हाइब्रिड मॉडल में आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक (Abdul Razzak) का मानना है कि एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) को पाकिस्तान से दुबई शिफ्ट करने का सही कदम हो सकता है, क्योंकि इस टूर्नामेंट का होना क्रिकेट और क्रिकेटर्स के लिए ज़रूरी है. रज्जाक ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को बैठकर इस मसले को सुलझाना चाहिए.

यह भी पढ़ें – ‘अगर एशिया कप 2023 का वेन्यू बदला गया तो…” पाकिस्तान ने भारत को दी धमकी

43 साल के अब्दुल रज्जाक ने कहा, “अगर इसे दूसरी जगह (दुबई में) शिफ्ट किया जाता है तो यह क्रिकेट और उसके प्रमोशन के लिए अच्छा होगा. यदि एशिया कप दुबई शिफ्ट होता है तो यह बेहतर होगा. यह क्रिकेट और क्रिकेटर्स के लिए अच्छा होगा. यदि दो बोर्ड आपस में बैठकर बात करें तो समाधान जरूर निकलेगा.”

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस साल खेले जाने वाले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान को करनी है. पीसीबी पाकिस्तान में टूर्नामेंट का आयोजन कराना चाहता है, लेकिन भारत ने वहां का दौरा करने से साफ़ मना कर दिया है.

Also Read -After benching Kuldeep Yadav during his tenure, Ravi Shastri wants Dravid and Rohit to play him vs AUS

दरअसल, पाकिस्तान को भारतीय क्रिकेट से बड़ा झटका लगा है. एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) की आपात बैठक में भारत ने साफ़ कह दिया है कि वे एशिया कप 2023 खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेंगे. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशियन क्रिकेट काउंसिल के इस फैसले से खुश नहीं है और उसने धमकी दी है कि यदि एशिया कप पाकिस्तान से बाहर न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट किया गया, तो वनडे वर्ल्ड कप 2023 में वह हिस्सा नहीं लेगा.”

अब्दुल रज्जाक कितने साल के हैं?

43

YouTube video

सरफराज ने कोहली और डिविलियर्स का खोला राज़

Leave a comment