टीम इंडिया (Team India) के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज सबा करीम (Saba Karim) ने पाकिस्तान के खिलाफ 28 अगस्त को दुबई में खेले जाने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टॉप ऑर्डर को लेकर बड़ा बयान दिया है। सबा ने टीम की ओपनिंग जोड़ी के लिए कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और स्टार बल्लेबाज केएल राहुल का नाम सुझाया है, जबकि तीसरे नंबर के लिए उन्होंने दिग्गज बैटर विराट कोहली (Virat Kohli) को चुना है। हालांकि, पूर्व क्रिकेटर को लगता है कि विराट और राहुल अभी खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं और उन्हें इससे बाहर निकलने के लिए जमकर अभ्यास करना होगा।
54 साल के सबा करीम ने स्पोर्ट्स-18 के साथ बातचीत करते हुए कहा, “मेरे हिसाब से भारतीय टीम के टॉप ऑर्डर में कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली हैं। मुझे लगता है कि एशिया कप, जैसे बड़े टूर्नामेंट में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ ये अनुभवी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करेंगे।”
उन्होंने आगे कहा, “मैं समझ सकता हूं कि विराट कोहली अभी अपनी फॉर्म को लेकर संघर्ष कर रहे हैं और केएल राहुल भी कुछ रन बनाना चाहते हैं, लेकिन मुझे लगता है कि विराट और राहुल अगर दो-तीन दिन अच्छे से अभ्यास सेशन में हिस्सा लेते हैं, तो वे टीम इंडिया के लिए सही समय पर फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।”
गौरतलब है कि पिछले कुछ समय में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने टी20 आई प्रारूप में ओपनिंग जोड़ी को लेकर कई प्रयोग किए हैं। आईपीएल 2022 के बाद से सात बल्लेबाजों रोहित शर्मा, ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, और संजू सैमसन ने टीम इंडिया के लिए पारी की शुरुआत की है।
Q. सबा करीम की उम्र कितनी है?
A. 54 वर्ष