भारतीय (Indian) टीम के दिग्गज ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (R Ashwin) ने पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ मुकाबले से पहले बड़ा बयान दिया है. उन्होंने हरी जर्सी वाली टीम के पॉवर प्लेयर का नाम बताया है. दाएं हाथ के स्पिनर ने स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज़ (Mohammad Nawaz) को पाकिस्तान (Pakistan) का पॉवर खिलाड़ी बनाया है.
36 साल के रविचंद्रन अश्विन ने अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में कहा, “मोहम्मद नवाज का कद टी20 क्रिकेट में काफी बढ़ गया है. वह एक पॉवर प्लेयर हैं और बाएं हाथ के होने की वजह से उनमें वेरायटी भी है.”
उन्होंने आगे कहा, “आधुनिक समय के क्रिकेट में, बाएं हाथ के बल्लेबाज एक जरूरी चीज हैं. इसके अलावा वे पाकिस्तान के लिए 4 ओवर करने वाले गेंदबाज भी हैं. वह टीम को लगातार फायदा पहुंचा रहे है और बल्ले के साथ भी वह अपना कमाल दिखा रहे हैं.”
बता दें कि नवाज़ ने इस साल अपनी टीम के लिए काफी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने पाकिस्तान को टी20 आई में कई मुकाबले जिताए हैं. बाएं हाथ के बैटर ने 48 टी20 आई में 18.63 के औसत और 136.15 के स्ट्राइक रेट से 354 रन बटोरे हैं. इसके अलावा उन्होंने 31 विकेट भी हासिल किए हैं. वे पाकिस्तान के उभरते सितारों में से एक हैं.
गौरतलब है कि आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) का बिगुल बज चुका है. मुख्य राउंड की शुरुआत 22 अक्टूबर से होगी. भारत और पाकिस्तान के बीच 23 अक्टूबर को मैच खेला जाएगा. यह हाई-वोल्टेज मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में होगा. दोनों टीम्स इसी मैच के साथ टी20 वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज़ करेंगी.
यह भी पढ़ें – T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ हरभजन ने चुनी भारत की प्लेइंग XI, पंत-अश्विन को किया बाहर
Q. इस बार का टी20 विश्व कप कहां खेला जा रहा है?
A. ऑस्ट्रेलिया
वीडियो – T20 वर्ल्ड कप में ना-इन्साफ़ी का शिकार हुई भारतीय टीम