मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 372 रनों से हराकर सीरीज 1-0 से अपने नाम की. इस मैच में भारतीयों का बोलबाला रहा, लेकिन न्यूजीलैंड के भारतीय खिलाड़ियों ने भी सबका दिल जीत लिया.
भारत की जीत की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, ऐसे में अश्विन ने एक ऐसी तस्वीर क्लिक की जिसे आईसीसी ने परफेक्ट पिक्चर करार दिया.
दरअसल, न्यूजीलैंड टेस्ट टीम में दो भारतीय मूल के खिलाड़ियों को जगह मिली थी. एक एजाज पटेल और दूसरे रचिन रविंद्र. दिलचस्प बात यह रही कि इन्हीं नाम के खिलाड़ी भारतीय टीम में भी मौजूद हैं. अश्विन ने इन चारों खिलाड़ियों को उनके नाम के क्रम के मुताबिक खड़े करवाकर तस्वीर क्लिक की.