R Ashwin
आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में दिग्गज वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है.

आर अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में दिग्गज वसीम अकरम को पीछे छोड़ दिया है. भारतीय स्पिनर ने खेल के सबसे लंबे प्रारूप में 416 विकेट हासिल कर यह उपलब्धि हासिल की है. 104 मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व करने वाले वसीम अकरम ने अपने करियर में 414 विकेट हासिल किए थे.

अपने करियर के 80वें टेस्ट मैच में खेलते हुए उन्होंने विल यंग, ​​काइल जैमीसन और विलियम को आउट किया. उनके अलावा अक्षर पटेल ने भी अपनी टीम के लिए अच्छी गेंदबाजी की. उन्होंने कानपुर में चल रहे टेस्ट की पहली पारी में पांच विकेट लिए.

न्यूजीलैंड के लिए टॉम लैथम (95 रन) और विल यंग (89) ने मुख्य योगदान दिया. दोनों ने पहले विकेट के लिए 151 रन जोड़े थे.

भारतीय टीम के पहली पारी में 345 रनों के जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 296 रनों पर ढेर हो गई. टीम इंडिया को 51 रनों की लीड हासिल हुई. अक्षर पटेल भारत की ओर से सबसे सफल गेंदबाज़ रहे और उन्होंने 62 रन देकर 5 विकेट हासिल किए.

Leave a comment