एशेज 2023 (Ashes 2023) का तीसरा मैच लीडस् के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जा रहा है। मेहमान ऑस्ट्रेलिया (Australia) फ़िलहाल सीरीज में 2 – 0 से आगे है। ऐसे में अंग्रेजों को श्रृंखला बचाने के लिए हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा। इंग्लैंड (England) के लिए इस मुकाबले की शुरुआत अच्छी हुई है। उन्होंने कंगारू टीम के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया है।
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी और इंग्लिश गेंदबाज ने उनके इस फैसले को अभी तक सही साबित किया है। मैच के पहले ही ओवर में स्टुअर्ट ब्रॉड ने बैगी ग्रीन के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर को महज 4 रन के निजी स्कोर पर चलता किया।
इसके बाद उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन के बीच कुछ रन की साझेदारी हुई। इससे पहले ही यह पार्टनरशिप खतरनाक होती दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मार्क वुड ने अपनी फर्राटेदार गेंद से उस्मान ख्वाजा की गिल्लियां बिखेर दी।
वुड की गेंद इतनी तेज थी कि उस्मान ख्वाजा को नजर भी नहीं आई। उन्होंने बस हवा में बल्ला घुमा दिया और जब तक वो कुछ समझ पाता तब तक गेंद स्टंप्स से टकरा चुकी थी। नीचे देखिए वुड की यह घातक गेंद –
इसके बाद मार्नस लाबुशेन को क्रिस वोक्स ने रुट के हाथों कैच आउट करवा कर पवेलियन लौटा दिया। खबर लिखे जाने तक मैच की पहली पारी के 25 ओवर हो चुके हैं। अपना 100वां टेस्ट खेल रहे स्टीव स्मिथ और ट्रैविस हेड क्रीज पर मौजूद हैं। ऑस्ट्रेलिया के स्कोर 89-4 है।