Pat Cummins
जेसन गिलेस्पी ने कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस को एशेज के आखिरी कुछ मुकाबलों में आराम करने की सलाह दी है।

एशेज 2023 (Ashes 2023) का दूसरा मैच आज यानी बुधवार से लॉर्ड्स (Lord’s) के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा। पहले मुकाबले में हार के बाद इंग्लिश टीम यहां वापसी करने की हरसंभव कोशिश करेगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया अपनी फॉर्म बरक़रार रखना चाहेगी। इसी बीच पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) ने कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) को एशेज के आखिरी कुछ मुकाबलों में आराम करने की सलाह दी है।

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक, 48 साल के जेसन गिलेस्पी (Jason Gillespie) से जब पूछा गया कि पैट कमिंस कप्तान भी हैं और ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख तेज गेंदबाज भी, ऐसे में वो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कैसे दिखा सकते हैं? तो उन्होंने कहा, “मैं कमिंस को खुद को आराम देने से नहीं रोकूंगा। खासकर श्रृंखला के अंत में, जहां लगातार टेस्ट चल रहे हैं। वे जानते हैं कि उनके पास स्टीव स्मिथ या एलेक्स कैरी हैं, जो नेतृत्व करने में सक्षम हैं।”

उन्होंने आगे कहा, “इसके अलावा उनकी (ऑस्ट्रेलिया की) गेंदबाजी में भी काफी गहराई है। कैमरून ग्रीन जितने ओवर फेंकेंगे, उसका बड़ा प्रभाव पड़ने वाला है, क्योंकि अगर वह पहले टेस्ट की तरह कम (आठ) ओवर फेंकते हैं, तो इससे कमिंस और अन्य गेंदबाजों पर काम का बोझ बढ़ जाएगा।”

आपको बता दें कि गिलेस्पी को इंग्लैंड में क्रिकेट खेलने का काफी अनुभव है। ऐसे में ऑस्ट्रेलियाई टीम को उनकी सलाह पर ध्यान देने चाहिए। पूर्व खिलाड़ी ने अपने करियर के 71 में से 18 टेस्ट इंग्लैंड के खिलाफ खेले हैं। वहीं, रिटायरमेंट के बाद उन्होंने पिछले एक दशक में इंग्लिश काउंटी टीम यॉर्कशायर और ससेक्स को कोचिंग दी है।

सरफराज का करियर तबाह कर रही है BCCI ? – VIDEO

YouTube video