James Anderson
शुरुआती दो मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को टीम से बाहर कर दिया है।

एशेज 2023 (Ashes 2023) के पहले दो मुकाबलों में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इंग्लैंड (England) को पटखनी दी है। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला गुरुवार, 6 जुलाई से लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर खेला जाएगा। इंग्लैंड ने इस अहम मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन की घोषणा कर दी।

अंग्रेजों ने अपनी प्लेइंग में तीन बदलाव किए हैं। शुरुआती दो मैचों में निराशाजनक प्रदर्शन करने वाले दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को टीम से बाहर कर दिया है। इसके अलावा युवा पेसर जोश टंग का पत्ता भी कट गया है।

इंग्लैंड के उपकप्तान और धाकड़ बल्लेबाज ओली पोप को चोट के कारण सीरीज से बाहर होना पड़ा है। उन्हें लॉर्ड्स टेस्ट में फील्डिंग के दौरान कंधे पर चोट लग गई थी। अब उनकी सर्जरी होनी है।

एंडरसन, टंग और पोप के स्थान पर तेज गेंदबाज मार्क वुड, ऑलराउंडर क्रिस वोक्स और दिग्गज स्पिनर मोईन अली को इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। वुड और वोक्स एशेज 2023 का पहला मैच खेलेंगे, जबकि मोईन को पहले टेस्ट के बाद अंगुली में लगी चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर होना पड़ा था। 

पंत के बाद एक और क्रिकेटर हुआ भीषण दुर्घटना का शिकार – VIDEO

YouTube video