dhoni

टीम इंडिया (India) के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा (Pragyan Ojha) ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि जब तक दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) टीम का हिस्सा हैं, तब तक कोई और सीएसके का कप्तान नहीं होगा. पीली जर्सी वाली टीम ने इंडियन प्रीमियर लीग के अगले संस्करण के लिए धोनी को रिटेन किया है.

36 साल के प्रज्ञान ओझा ने कहा, “जब तक एमएस धोनी खेल रहे हैं, कोई अलग कप्तान नहीं हो सकता. यह पिछले साल और अधिक स्पष्ट हो गया. यह कहने के बाद अगर आपने मुझसे एक साल पहले ये सवाल पूछा होता, तो मेरा जवाब अलग होता.”

इसके अलावा उन्होंने कहा कि सीएसके ज्यादा बदलावों में विश्वास नहीं रखती है और वे दीर्घकालिक कप्तान की तलाश करेगी. ओझा ने आगे कहा, “शायद केन विलियमसन अगले कप्तान होते, लेकिन मुझे सीएसके के बारे में जो कुछ भी पता है. अगर यह एमएस धोनी का आखिरी साल है, तो वे कप्तानी किसी ऐसे व्यक्ति को सौंपना चाहेंगे, जो अगले 5-6 वर्षों के लिए भूमिका और टीम में स्थिरता ला पाए.”

उन्होंने कहा, “सीएसके एक ऐसी टीम है, जो बहुत सारे बदलावों में विश्वास नहीं करती है और, इसलिए वह एक दीर्घकालिक कप्तान की तलाश करेगी.”

यह भी पढ़ें – IPL 2023 Auction – 4 खिलाड़ी, जो आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में हासिल कर सकते हैं ऊंची रकम

Q. आईपीएल 2023 की मिनी नीलामी कहा होगी?

A. कोच्ची

YouTube video

ऑस्ट्रेलियन महिला क्रिकेटर ने सूर्यकुमार पर लुटाया प्यार 

Leave a comment