इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के अध्यक्ष अरुण सिंह धूमल (Arun Singh Dhumal) ने एक बड़ा बयान देते हुए कहा है कि निकट भविष्य में आईपीएल की टक्कर में कोई अन्य क्रिकेट लीग नहीं है। धूमल का मानना है कि दूसरी टी20 फ्रेंचाइजी लीग पैसों या फैन बेस की संख्या के मामले में आईपीएल के आसपास भी नहीं है।
46 साल के अरुण धूमल ने रॉयटर्स को दिए टेलीफोनिक इंटरव्यू में कहा, “हम किसी और को अपनी टक्कर में नहीं देखते हैं। कोई भी अन्य लीग आईपीएल के करीब भी नहीं है। सभी बोर्डों को अपनी टी20 लीग शुरू करने के लिए हमारी शुभकामनाएं हैं, लेकिन मुझे नहीं लगता कि उनमें से कोई भी आईपीएल के लिए खतरा हो सकता है।”
उन्होंने आगे कहा, “आईपीएल 2023 एक अभूतपूर्व सफलता रही है, जिसकी प्रमुख वजह इस साल ख़िताब जीतने के लिए हुई कड़ी प्रतिस्पर्धा है।”
आपको बता दें कि 8.4 बिलियन डॉलर ब्रांड वैल्यू के साथ आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड में होने वाली टी-20 प्रतियोगिताएं भी इसके सामने नहीं टिकती। हालांकि, अब स्थिति बदल रही है। इस साल संयुक्त अरब अमीरात और दक्षिण अफ्रीका में शुरू हुई रंगा लीग को फैंस की काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिली है।