आईसीसी टी20 विश्व कप 2022 (ICC T20 World Cup 2022) के तुरंत बाद इंग्लैंड (England) टीम ऑस्ट्रेलिया (Aastralia) में उन्हीं के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज खेलेगी. इसके लिए इंग्लिश चयनकर्ताओं ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. टीम में ओली स्टोन और सैम बिलिंग्स की वापसी हो गई है. नीली जर्सी वाली टीम की कमान दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के हाथों में होगी.
जोस बटलर ने कहा, “हम उनको बहुत सम्मान देते हैं. हमें पूरा भरोसा है कि हमको कड़ी चुनौती मिलेगी, लेकिन हम इस के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. चाहे, जो भी परिस्थिति हो हम उसमें अच्छा प्रदर्शन करने को देखेंगे. हमारे पास टैलेंटेड खिलाड़ी मौजूद हैं और सिर्फ जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज 17 नवंबर से शुरू होगी. पहला मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा, जबकि दूसरा और तीसरा मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा. इसके बाद सीरीज का आखिरी मुकाबला मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा.
ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम इस प्रकार है:
जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, सैम बिलिंग्स, सैम करेन , लियाम डॉसन, क्रिस जॉर्डन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, फिल सॉल्ट, ओली स्टोन, जेम्स विंस, डेविड विली, क्रिस वोक्स और ल्यूक वुड.
यह भी पढ़ें – 5 पॉवर फूड्स, जो एक क्रिकेटर के स्टेमिना को कर सकते हैं बूस्ट
Q. इस बार का टी20 विश्व कप कहां खेला जा रहा है?
A. ऑस्ट्रेलिया