मंगलवार को भारत (India) और श्रीलंका (Sri Lanka) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तीन मुकाबलों की टी20 आई सीरीज का पहला मैच खेला गया, जिसे मेजबानों ने दो रन से अपने नाम किया। टीम इंडिया की जीत में स्टार बल्लेबाज दीपक हूडा (Deepak Hooda) का बड़ा योगदान रहा। उन्होंने 23 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 41 रन की तूफानी पारी खेली। मगर इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने मैदान पर एक ऐसी हरकत कर डाली, जिसकी काफी आलोचना हो रही है।
यह वाकिया टीम इंडिया की पारी के 18वें ओवर का है, जब दीपक भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे थे। श्रीलंकाई स्पिनर कसुन रजिथा (Kasun Rajitha) ने इस ओवर की एक गेंद वाइड लाइन के करीब फेंकी और अंपायर ने इस गेंद को वाइड करार नहीं दिया, जिसके बाद हूडा काफी गुस्से में दिखे और उन्होंने अंपायर से कुछ अपशब्द भी कहे। उनकी आवाज स्टंप माइक में रिकॉर्ड हो गई।
यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस पर फैंस तरह-तरह की प्रतिकिया दे रहे हैं। कोई दीपक की चुटकी ले रहा है तो कोई उनकी इस हरकत से काफी नाखुश है।
मैच की बात करें, तो 27 साल के दीपक हूडा की ताबड़तोड़ पारी के दम नीली जर्सी वाली टीम ने श्रीलंका के सामने 163 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन जवाब में मेहमान टीम 20 ओवर में 160 रन पर ढेर हो गई। हूडा को उनकी इनिंग के लिए प्लेयर ऑफ़ द मैच का ख़िताब दिया गया।
नए साल में विराट धवस्त करेंगे 5 महा रिकॉर्ड – VIDEO
16