इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) मौजूदा समय में अपनी चोट से परेशान हैं लेकिन इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (England vs Newzealand) के बीच चल रही वनडे सीरीज के दौरान उन्हें देखा गया. बता दें कि फ्लिंटॉफ पिछले साल दिसंबर में बीबीसी के एक शो की शूटिंग कर रहे थे, जिस दौरान दुर्घटना का शिकार हुए और गंभीर रूप से चोटिल हो गए. उनकी चोट की गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि मैदान से उन्हें हेलीकॉप्टर के जरिए अस्पताल तक ले जाया गया था. इसके बाद से एंड्रयू कैमरे के सामने बहुत कम ही दिखाई देते हैं. अब हाल ही में वो इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में नजर आए हैं.
बता दें कि मौजूदा समय में न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच 4 मैचों की वनडे सीरिज खेली जा रही है. श्रृंखला के पहले मैच के दौरान वो सपोर्ट स्टाफ के साथ ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे. दरअसल, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के प्रबंध निदेशक रॉब की और उनके बीच काफी गहरी दोस्ती है, जिस वजह से एंड्रयू को मैच के दौरान देखा गया. फ्लिंटॉफ भले ही चोटिल हैं लेकिन वो समय-समय पर इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में नजर आते हैं. इससे पहले एशेज सीरीज 2023 के दौरान भी दिखाई दिए थे.
क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद फ्लिंटॉफ बहुत कम ही नजर आते हैं. भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भी वो इंग्लैंड के साथ दिखाई नहीं देंगे. एंड्रयू कभी-कभी लाइव प्रसारण और कमेंट्री में नजर आते हैं. हालांकि निरंतरता के साथ वो क्रिकेट से जुड़े हुए नहीं हैं . बता दे कि पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को 8 विकेट से हराया और सीरीज में 1-0 की बढ़ाते हासिल कर ली है. इंग्लैंड की टीम ने 50 ओवरों में छह विकेट खोकर 291 रन बनाए. जवाब में कीवी टीम ने 45. 4 ओवर में ही लक्ष्य को हासिल कर लिया और मुकाबले को 8 विकेट से अपने नाम किया.