LSG vs MI IPL 2023
फैंस के साथ - साथ मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने भी उडाया लखनऊ ही हार का मजाक  

बुधवार को आईपीएल 2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) को 81 रन से करारी शिकस्त दी। आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ झड़प के बाद से ही एलएसजी के तेज गेंदबाज नवीन उल हक़ (Naveen ul Haq) को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। मगर बुधवार को मुंबई इंडियंस के खिलाड़ियों ने भी मैच जीतने के बाद नवीन उल हक़ को अनोखे अंदाज में ट्रोल किया।

दरअसल, मुंबई इंडियंस के सीनियर खिलाड़ी संदीप वॉरियर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर आम के साथ एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें उनके साथ मुंबई के दो अन्य खिलाड़ी विष्णु विनोद और कुमार कार्तिकेय भी बैठे दिखाई दे रहे हैं। तीनों के सामने आम रखे हुए हैं और सभी खिलाड़ी गांधी जी के तीन बंदर की तरह बुरा ना बोलो, बुरा ना सुनो और बुरा ना देखों वाला पोज दे रहे हैं।

इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए वॉरियर ने कैप्शन में लिखा ‘मीठे आम का सीजन’। हालांकि, इस तस्वीर के वायरल होने के बाद यह पोस्ट डिलीट कर दिया गया। मगर तब तक कई फैंस इसका स्क्रीनशॉट ले चुके थे।

आपको याद दिला दें कि आईपीएल 2023 43वें मुकाबले में आरसीबी और एलएसजी के मैच के दौरान विराट कोहली और नवीन उल हक की मैदान पर खूब जुबानी जंग हुई थी। इतना ही नहीं मैच के बाद एलएसजी के मेंटॉर गौतम गंभीर भी विराट से भिड़ गए थे।

इस झगडे के बाद नवीन उल हक ने आरसीबी के एक मैच हारने के बाद की तस्वीर पोस्ट करते हुए ‘स्वीट मैंगो’ लिखा था। इसके बाद से ही ‘आम’ एक दूसरे को ट्रोल करने का एक तरीका बन गया।