अलीम डार
अलीम डार ने छोड़ा आईसीसी का साथ, एलीट पैनल से दिया इस्तीफा

पाकिस्तान (Pakistan) के दिग्गज अंपायर अलीम डार (Aleem Dar) ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के एलीट पैनल से हटने का फैसला लिया है। करीब 19 साल तक इस खास सूची में रहने वाले डार ने 2007, 2011 वनडे विश्व कप फाइनल और 2010, 2012 टी20 विश्व कप के फाइनल समेत 435 इंटरनेशनल मैचों में अंपायरिंग की है। अलीम डार आईसीसी के एलीट पैनल में जगह बनाने वाले पाकिस्तान के पहले अंपायर थे।

2002 में पहली बार आईसीसी की एलीट पैनल का हिस्सा बने डार ने 144 टेस्ट और 222 वनडे मैचों में अंपायरिंग की है। यह किसी भी अन्य अंपायर की तुलना में सबसे अधिक है। वहीं, उन्होंने 69 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में भी अंपायरिंग की है। बेहतरीन अंपायरिंग के लिए उन्होंने 2009, 2010 और 2011 में लगातार 3 साल तक अंपायर ऑफ़ द ईयर का ख़िताब भी जीता।

54 साल के अलीम डार ने आईसीसी के साथ बातचीत करते हुए कहा, “यह एक लंबी यात्रा रही, लेकिन मैंने इसके हर पल का आनंद लिया है। मुझे पूरी दुनिया में अंपायरिंग करने का सौभाग्य और सम्मान मिला है। जब मैंने इस पेशे में शुरुआत की थी, तब मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं यह सब कुछ हासिल करूंगा।”

हालांकि, मैं अभी भी एक इंटरनेशनल अंपायर के रूप में काम जारी रखने के लिए उत्सुक हूं, लेकिन मुझे लगा कि यह सही समय है कि मैं एलीट पैनल से हट जाऊं ताकि किसी अन्य को मौका मिल सके। मैं दुनिया भर के अंपायर्स से कहना चाहूंगा कि कड़ी मेहनत करें, अनुशासन का पालन करें और सीखना जारी रखें।”

आसीसीआई महाप्रबंधक वसीम खान की अध्यक्षता वाले एलीट अंपायर चयन पैनल ने एलीट अंपायरों की संख्या 11 से बढ़ाकर 12 कर दी। दक्षिण अफ्रीका के एड्रियन होल्डस्टॉक और पाकिस्तान के अहसान रज़ा को एलीट सूची में शामिल किया गया है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया में से कौन बनेगा ODI का किंग ? – VIDEO

YouTube video
अलीम डार की उम्र कितनी है?

54 वर्ष।

Leave a comment