अक्षर पटेल और मेहा पटेल
अक्षर पटेल ने अपनी दुल्हन के साथ किया हैरतअंगेज डांस, आप भी देखिए वीडियो

टीम इंडिया (Team India) के हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल (Axar Patel) 26 जनवरी को वडोदरा में अपनी मंगेतर मेहा पटेल (Meha Patel) के साथ शादी के बंधन में बंध गए। सोशल मीडिया पर लगातार ही अक्षर पटेल की शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं। मगर इसी बीच एक मजेदार वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें अक्षर अपनी पत्नी मेहा के संग जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं।

वायरल वीडियो में 29 साल के अक्षर और उनकी धर्मपत्नी बॉलीवुड सिंगर किंग के सांग ‘मान मेरी जान’ पर कपल डांस कर रहे हैं। मगर खास बात यह रही कि जैसे ही गाने में ‘तेरे दिल से न खेलूंगा’ लाइन्स आई, तो अक्षर ने अपने क्रिकेटर्स वाले मूव्स दिखाए, जिन्हे देखकर हर कोई हैरान रह गया।

बता दें कि अक्षर की पत्‍नी मेहा डाइटीशियन एवं न्‍यूट्रीशियन है। मेहा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहती हैं। वो इंस्‍टाग्राम रील्‍स बनाने की काफी शौकीन हैं। उनकी रील्‍स फैन्‍स भी काफी पसंद करते हैं। हाल ही में अक्षर ने मेहा को एक लग्‍जरी कार गिफ्ट दी थी।

वहीं, अक्षर पटेल ने शादी के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रृंखला से ब्रेक लिया है। अक्षर ने एक साल पहले मेहा से सगाई थी, जिसके बाद से दोनों को कई बार एक साथ स्पॉट किया गया है। सोशल मीडिया पर भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर को उनके फैन्स शादी की जमकर बधाई भी दे रहे हैं।

टेस्ट क्रिकेट से खत्म होगा विराट युग ? – VIDEO

अक्षर पटेल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कितने विकेट लिए हैं?

140.

Leave a comment

Cancel reply